MP: यूरिया गड़बड़ी पर एक्शन, CM शिवराज ने बुलाई मीटिंग, दोषियों पर तत्काल FIR कर गिरफ्तार करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने अपने निवास पर सुबह एर्म्जेन्सि बैठक (Meeting) बुलाई. बैठक में प्रमुख सचिव कृषि (Principal Secretary Agriculture), प्रमुख सचिव सहकारिता ( Principal Secretary Cooperation), प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री (Principal Secretary to Chief Minister), एमडी मार्कफेड (MD Markfed) सहित वीसी से जबलपुर संभाग के कमिश्नर (Jabalpur Division Commissioner), आईजी कलेक्टर (IG Collector), एसपी (SP) शामिल हुए. जबलपुर संभाग आयुक्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि, यूरिया खाद के आवंटन की जिम्मेदारी कृषक भारती ऑपरेटिव लिमिटेड की थी. 25 अगस्त को जबलपुर (Jabalpur) में 2600 मीट्रिक टन के रैक लगे थे.
कृभको को बता दिया गया था कि, किस जिले को कितना आवंटन जाना है. जबलपुर आयुक्त ने संभाग के जिलेवार आवंटन की जानकारी दी. कृभको निजी परिवहन कर्ताओं द्वारा विभिन्न जिले में यूरिया की आपूर्ति करता है. परिवहनकृता (Transporter) द्वारा 28 अगस्त से 31 अगस्त के बीच परिवहन किया गया. लेकिन इन्हें जो स्थान बताए गए थे, उन स्थानो कि जगह यूरिया निजी स्थानों पर सप्लाई किया गया.
आपको बत दे कि, मुख्यमंत्री शिवराज ने दोषियों पर तत्काल एफआईआर (FIR) कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. साथ ही कड़ी कार्रवाई करने को कहा. आयुक्त ने बताया कि खाद डायवर्ट करने पर फर्टिलाइजर मूवमेंट कंट्रोल ऑर्डर (Fertilizer Movement Control Order) का वायलेशन हुआ है. 3A , 3B , 3C एक्ट की धाराओं के अंतर्गत आज ही एफआईआर की जाएगी.
मुख्यमंत्री शिवराज ने जलबपुर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद वितरण में लगी कंपनियों को समझाने से काम नहीं चलेगा। दोषियों के विरुद्ध एक्शन लेकर बताए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (Central government) से समन्वय कर राज्य के लिए पर्याप्त आवंटन सुनिश्चित किया गया है. किसान तक खाद की आपूर्ति पर कड़ी नजर रखी जाए. जरूरत के समय किसान को खाद की कमी नहीं होना चाहिए.
मोहम्मद अनवार खान